विंडोज फोन्स में आएगा यह नया फीचर पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे यूजर्स

5/14/2016 12:44:11 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज फोन्स के लिए एक नया फीचर एड करने जा रहा है, हालांकि यह फीचर आईफोन्स में लगभग तीन साल पहले ही आ चुका था। माइक्रोसाॅफ्ट जुलाई में विंडोज 10 एनिवर्सरी अपडेट में फिंगरप्रिंट सैंसर सपोर्ट को पेश करेगी। विंडोज 10 में विंडोज हैलो फीचर एड है जिसकी मदद से यूजर अपने चेहरे को पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है।

अगर आपके पास विंडोज फोन है तो भी नए अपडेट से भी आप यह फीचर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि फोन में फिंगरप्रिंट सैंसर साॅफ्टवेयर सपोर्ट के साथ-साथ हार्डवेयर भी होना चाहिए।

एचपी ईलाइट एक्स 3 में सबसे पहले आएगा यह फीचर - अगर आपके पास यह डिवाइस है तो फिंगरप्रिंट सैंसर फीचर काम करेगा। उल्लेखनीय है कि ईलाइट एक्स 3 एक 5.96 इंच वाला विंडोज फोन है।

अन्य फीचर्स भी मिलेगे - फिंगप्रिंट सैंसर के अलावा विंडोज 10 एनिवर्सरी अपडेट में अन्य फीचर्स को भी एड किए जाएंगे जिसमें एप्स पर लिखने के लिए विंडोज इंक, पहले से बेहतर कोर्टाना (वर्चुअल एसिस्टैंट), यूडब्ल्यूपी (यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफार्म) एप्स में सुधार होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static