करीब 3.6 करोड़ रुपए के नुकसान के बाद अमेजन ने INIU पावर बैंक किया रिकॉल
12/11/2025 6:28:17 PM
गैजेट डेस्क: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अमेरिका में बेचे गए INIU ब्रांड के लाखों पावर बैंकों को वापस मंगाने का आदेश दिया है। कंपनी का यह कदम उन पावर बैंकों में आग लगने के संभावित खतरे के कारण उठाया गया है। अमेरिकी उपभोक्ता सुरक्षा आयोग (CPSC) ने इन पावर बैंकों को तुरंत रिकॉल करने का आदेश जारी किया है। यह सभी पावर बैंक अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच अमेजन की वेबसाइट पर बेचे गए थे।
करीब 2.10 लाख यूनिट्स शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 2.10 लाख पावर बैंक इस रिकॉल के दायरे में हैं। इन पावर बैंकों के कारण आग लगने, संपत्ति को नुकसान और चोट जैसी घटनाओं की शिकायतें मिली हैं। यह रिकॉल केवल अमेरिका में ग्राहकों के लिए लागू है। प्रभावित उत्पाद का नाम INIU BI-B41 है और यह केवल अमेजन की अमेरिकी वेबसाइट पर उपलब्ध था। इसकी कीमत लगभग 18 डॉलर (करीब 1,600 रुपये) थी।
संपत्ति को हुआ 3.6 करोड़ रुपये का नुकसान
अब तक INIU को 15 मामलों में पावर बैंक के अधिक गर्म होने और 11 मामलों में आग लगने की शिकायतें मिली हैं। इन घटनाओं में तीन लोग हल्की जलन के शिकार हुए हैं, जबकि आग के कारण लगभग 4 लाख डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) की संपत्ति को नुकसान हुआ है। कंपनी ने बताया कि रिकॉल किए गए पावर बैंक के सीरियल नंबर 000G21, 000H21, 000I21 और 000L21 हैं।
सुरक्षित डिस्पोजल के लिए सलाह
ग्राहकों को पावर बैंक का उपयोग तुरंत बंद करने और रिफंड प्राप्त करने की सलाह दी गई है। CPSC के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इन पावर बैंकों को सामान्य कचरे में फेंकना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे आग लगने का जोखिम बढ़ जाता है। इसके बजाय ग्राहकों को अपने नजदीकी हज़ार्ड वेस्ट सेंटर में जाकर इन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्पोज़ करने की सलाह दी गई है।

