Apple 2026 में लॉन्च करेगी पहला फोल्डेबल iPhone, जानिए इसके चौंका देने वाले धांसू फीचर्स
12/16/2025 12:53:44 PM
गैजेट डेस्क : अमेरिका की फेमस टेक कंपनी Apple लंबे समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी सितंबर 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करेगी। इससे पहले भी इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, लेकिन अब इसके डिस्प्ले, कैमरा और सिक्योरिटी फीचर्स से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने फोल्डेबल iPhone के कई हार्डवेयर फीचर्स को लगभग फाइनल कर लिया है, जिससे यह साफ हो रहा है कि इस डिवाइस में यूजर्स को क्या नया और खास देखने को मिल सकता है।
फोल्डेबल iPhone कैसे होगा अनलॉक?
बताया जा रहा है कि इस फोल्डेबल iPhone में Face ID नहीं दिया जाएगा। साथ ही, स्क्रीन के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी नहीं होगा। फोन को अनलॉक करने के लिए साइड में दिए गए बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया जाएगा। ऐसा फोन को पतला और हल्का रखने के लिए किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - ₹75000 वाला Samsung का धांसू फोन अब सिर्फ ₹39999 में... यहां चल रही ये शानदार डील
डिस्प्ले में क्या होगा खास?
लीक्स के मुताबिक, फोल्डेबल iPhone का मेन डिस्प्ले करीब 7.58 इंच का होगा, जबकि बाहर की ओर 5.25 इंच का कवर डिस्प्ले मिल सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन अनफोल्ड होने पर मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा चौड़ा होगा। खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन पर फोल्ड की लाइन यानी क्रीज नजर नहीं आएगी, जिससे फोन का डिस्प्ले एकदम स्मूद दिखेगा।
कैमरा सेटअप पर भी बड़ा अपडेट
फोल्डेबल iPhone में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिससे फोटोग्राफी और वीडियो क्वालिटी बेहतर होगी।
कीमत हो सकती है काफी ज्यादा
Apple अपने पहले फोल्डेबल iPhone में नई और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। इसी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा हो सकती है। लीक्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.15 लाख रुपये हो सकती है। हालांकि कीमत ज्यादा होने के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि यह फोन प्रीमियम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय होगा और फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकता है।

