29 जुलाई को बंद हो जाएगा Windows 10 का फ्री अपडेट
5/6/2016 12:35:57 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने गुरूवार को घोषणा की है कि विंडोज आॅप्रेटिंग सिस्टम को लैपटाॅप्स, डैस्कटाॅप्स, स्मार्टफोन्स, एक्सबाॅक्स वन कंसोल के लिए डिजाइन किया गया है और 300 मिलियन डिवाइसिस में विंडोज 10 काम कर रही है।
माइक्रोसाॅफ्ट विंडोज और डिवाइस ग्रुप के कॉर्पोरेट वाइस प्रेजिडैंट युसूफ मेहदी ने ब्लाॅग पोस्ट में कहा कि हमने देखा है कि स्कूलों, घरों, छोटे बिजनैस, ब़डी कम्पनियों और संस्थानों ने विंडोज 10 को तेजी से अपनाया है और विंडोज 10 का उपयोग पहले से कहीं अधिक हो रहा है।
माइक्रोसाॅफ्ट ने विंडोज 10 के लिए फ्री अपग्रेड की सुविधा पेश की थी जिसे 29 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विंडोज 10 को 29 जुलाई 2015 को लांच किया गया था और एक साल में ही यह बेहद लोकप्रिय हो गई है।