पीसी, स्मार्टफोन, टैबलेट किसी डिवाइस के साथ भी इस्तेमाल करें यह की-बोर्ड और माऊस

9/5/2015 9:55:42 PM

जालंधर : जुलाई में K480 मल्टी डिवाइस ब्लूटूथ की-बोर्ड लांच करने के बाद Logitech ने शुक्रवार को भारत में K380 Multi-Device Keyboard और Logitech M337 Bluetooth Mouse लांच कर दिया है। K380 की-बोर्ड की कीमत 2,795 और M337 माऊस की कीमत 2,345 रूपए रखी गई है। यह की-बोर्ड और माऊस सितम्बर व अक्तूबर में स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। इन दोनों डिवाइसिस को बर्लिन में IFA 2015 में भी लांच किया गया था।

Logitech K380 Multi-Device Keyboard को ब्लूटूथ 3.0 की मदद से कम्प्यूटर, स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ अटैच किया जा सकता है। इजी-स्विच बटन की मदद से एक से दूसरे डिवाइस पर स्विच भी किया जा सकता है। एक बार दूसरे डिवाइस पर स्विच होने पर की-बोर्ड डिवाइस को रेकोग्नाइज कर अपने आप फंक्शन और शाॅटकट कीज का सपोर्ट देगा। ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होने वाले इस की-बोर्ड की बैटरी तो गजब की है जो AAA बैटरी के इस्तेमाल से दो साल तक आपका साथ देगा।

K380 का वजन 423 ग्राम है और यह की-बोर्ड Windows 7, Windows 8, Windows 10, OS X 10.10 से उपर के वर्जन के अलावा, Chrome OS व Android 3.2 के उपर के वर्जन्स, iOS 5 और उससे उपर के वर्जन के साथ और एप्पल टीवी के साथ काम करेगा। इस की-बोर्ड में बी बैटरी के साथ पावर स्विच और ब्लूटूथ LED इनडीगेटर व 10 मीटर की रेंज तक काम करता है।

Logitech M337 Bluetooth Mouse की बात करें तो 82 ग्राम वजनी यह माऊस प्रोग्रामेबल नेविगेशन बटन दिया गया है। सिंगल AA बैटरी वाला यह डिवाइस 10 महीने तक चल सकता है। 10 मीटर रेंज वाला यह माऊस बैटरी LED इंडिगेटर के साथ आता है। कम्पेटेबिल्टी की बात करें तो यह Windows 7, Windows 8, Windows 10, OS X 10.8 और उसके बाद, Chrome OS, Android 3.2 और उसके उपर के वर्जन्स के साथ काम करेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static