भारतीय सड़कों पर दोड़ेगी मशहूर अमरीकी कम्पनी की Electric Car
9/5/2015 8:38:35 PM

जालंधर : अमरीका की मोटर वाहन और एनर्जी स्टोरेज कम्पनी टेस्ला भारत में आने की योजना बना रही है और Model 3 के साथ भारत में आ सकती है। टेस्ला द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार के लांच बारे में जानकारी दी गई है और टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने ट्वीट के जरिए नई डिटेल्स के बारे में पता चला है। गौरतलब हो कि टेस्टा इलैक्ट्रिक कारें बनाने वाली अमरीका की नामी कम्पनी है।
Elon Musk ने इस बात की पुष्टि की है कि कम्पनी अपनी एंड्री लेवल सेडान मार्च 2016 तक पेश करेगी और इसकी कीमत 35,000 डाॅलर (लगभग 23 लाख रूपए) होगी। इसके अलावा Model 3 के जल्द अनावरण के साथ आर्डर के लिए उपलब्ध होगी।
टेस्ला के मुख्य सूचना अधिकारी Jay Vijayan के मुताबिक टेस्ला भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के निर्माण पर विचार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि चाइना में टेस्ला ने 2014 के दौरान 5,000 यूनिट्स बेचे हैं जो एशिया मार्किट के लिए बड़ी बात है। टेस्टा की Model 3 के भारत में लांच होने पर यह कार मर्सिडीड बेंज सी क्लास, आॅडी ए4 और BMW 3 सीरीज से प्रतिस्पर्धा करेगी।