फोटो खींचने के बाद प्रिंट भी करेगा यह कैमरा पर बिना स्याही के

9/5/2015 8:18:23 PM

जालंधर : बर्लिन में हो रहे टेक इवैंट IFA 2015 में एक ऐसे पोलरॉइड डिजिटल कैमरे की घोषणा की गई है जो फोटो खींचने के साथ ही प्रिंट की सुविधा भी देगा। इस कैमरे की रोचक बात यह है कि फोटो का प्रिंट निकालने की प्रक्रिया में स्याही का इस्तेमाल नहीं होता।

ZINK नामक कंपनी ने शून्य इंक प्रिंटिंग टैकनाॅलजी के क्षेत्र में विकास करते हुए सुरक्षात्मक बहुलक कोटिंग के अंतर्गत काले, पीले और मैजेंटा डाई क्रिस्टल का उपयोग कर विशेष कागज पर प्रिंटिंग को सफल बनाया है। ZINK के स्नैप कैमरे के अंदर पोलरॉइड प्रिंटर लगा है जो रंगीन फोटो बनाने के लिए उन क्रिस्टल को सक्रिय कर देता है। यह कैमरा 2x3 इंच की फोटो को प्रिंट कर सकता है।

प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कागज की बात करें तो यह एमेजाॅन पर आसानी से मिल जाएगा। इस पोलरॉइड डिजिटल कैमरे में 32GB तक का एसडी कार्ट सपोर्ट दिया गया है जिससे 10 मेगापिक्सेल की बड़ी तस्वीर भी खींची जा सकती है। इसमें फोटो सरल प्रीसेट और काले, सफेद और विंटेज रंग में आती है। सेल्फी खींचने का शौंक है तो विषेश आपके लिए टाइमर भी दिया गया है। पोलरॉइड डिजिटल कैमरा अक्टूबर 2015 के बाद से 99 डाॅलर में उपलब्ध होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static