गैलेक्सी टैब एस के इस माॅडल में आया मार्शमैलो अपडेट

8/27/2016 2:06:15 PM

जालंधर : सैमसंग के मूल गैलेक्सी टैब एस लाइअप में एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो अपडेट न मिलने की बात सामने आई थी लेकिन यह बात सच नहीं है। हाल ही में जर्मनी में गैलेक्सी टैब एस 10.5 इंच एल.टी.ई. में नया अपडेट देखा गया है। अब गैलेक्सी टैब एस के छोटे वर्जन गैलेक्सी टैब एस 8.4 एल.टी.ई. में अपडेट देखने को मिला है, हालांकी एक बार फिर यह अपडेट जर्मनी में देखने को मिला है।

अगर आप जर्मनी में रह रहे हैं और आपके पास गैलेक्सी टैब एस8.4 है तो आप सैटिंग्स > अबाऊट डिवाइस > साॅफ्टवेयर अपडेट में जाकर नए अपडेट को चैक कर सकते है। जर्मनी में गैलेक्सी टैब एस के अपडेट मिलने से यह बात तो साफ होती है कि अन्य देशों में भी इसका अपडेट देखने को मिलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static