आईबाॅल ने लांच किया नया टैबलेट, सिक्योर रखेगा डाटा
6/7/2016 11:32:34 AM
जालंधर : आईबाॅल ने नया स्लाइड बाॅयो-मेट टैबलेट को लांच किया है जो रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कम्पनी ने इस टैबलेट की कीमत 7,999 रुपए रखी है। डाटा को सिक्योर रखने के लिए इसमें फिंगरप्रिटं सैंसर लगा है जो 5 फिंगरप्रिंट्स को रजिस्टर कर सकता है।
आईबाॅल बाॅयो-मेट के फीचर्स -
1. 8 इंच की एचडी (800x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले
2. 1.3GHz क्वार्ड-कोर प्रोसैसर
3. 1 जीबी रैम
4. 8 जीबी रैम और 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
5. एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप ओएस
6. 8 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा
7. 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यू.एस.बी. ओ.टी.जी. और जी.पी.एस.
8. 4,300 एमएएच की बैटरी

