इस स्मार्टफोन में होगा दुनिया का सबसे ताकतवर प्रोसैसर

1/12/2016 10:09:43 PM

जालंधर : पिछले साल लांच हुए Meizu MX5 और Meizu Pro 5 की सफलता के बाद अब चाइनीज कम्पनी Meizu 2016 में नई उंचाइयों पर पहुंचने का सपना देख रही है इसीलिए Meizu ने MX6 बना रही है। Meizu इस फ्लैगशिप डिवाइस को जून या जुलाई में लांच करेगी जिसमें बेहद ही कमाल के फीचर्स होंगे। 

वीबो ने MX6 के बारे में एनटूटू बैंचमार्क की रिपोर्ट को दिखाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हैंडसेट में मीडियाटेक हेलिओ एक्स20 चिप होगी जो 10-कोर 3-क्लस्टर प्रोसैसर (2.5GHz पर 2x कोर्टेक्स-ए72, 2.0GHz पर 4x कोर्टेक्स-ए53, 1.4GHz पर 4x कोर्टेक्स-ए53) के साथ आएगा। अगर यह लीक रिपोर्ट सही है तो Meizu MX6 पहला ऐसा फोन होगा जिसमें डैका-कोर प्रोसैसर लगा होगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एनटूटू बैंचमार्क ने इस स्मारटफोन में माली टी880 जीपीयू और 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी, 1080 पिक्सल फुल एचडी डिस्प्ले होगी और यह एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static