वीडियोकाॅन ने लांच किया Z55 krypton स्मार्टफोन

12/18/2015 9:07:05 PM

नई दिल्ली : अग्रणी मोबाइल ब्रांड वीडियोकान ने आज अपना पहला 4जी स्मार्टफोन जेड55 क्रिप्टन पेश किया जो 5 इंच के एचडी आईपीएस स्क्रीन, ड्रैगन ट्रेल एक्स खरोंच रोधी शीशा, 1 जीबी रैम एवं 8जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है।  

वीडियोकाॅन मोबाइल फोन्स के सीईआे जेरोल्ड परेरा ने कहा, ‘‘एक घरेलू ब्रांड के तौर पर हम भारत में स्मार्टफोन प्रौद्योगिकी की ताकत आगे ले जाने को प्रतिबद्ध हैं। नया जेड55 क्रिप्टन उन युवा उपभोक्ताओं के लिए किफायती फोन है जो 4जी कनेक्टिविटी के साथ तेजी से काम करना चाहते हैं।’’  

कंपनी का यह फोन 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल के रीयर कैमरा से युक्त है और इसकी कीमत करीब 8000 रुपए है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static