ऑफिशली लांच हुआ ओपो का ''सेल्फी एक्सपर्ट'' स्मार्टफोन

1/20/2016 10:57:20 AM

जालंधरः चाइना की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना नया कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन ''F1'' ऑफिशली लांच कर दिया है। यूरोप में इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इस ''सेल्फी एक्सपर्ट'' स्मार्टफोन के साथ ओपो अपनी सेल्फी स्टिक भी दे रहा है।

ओपो एफ1 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल्स) रेजॉलूशन वाला आईपीएस डिस्प्ले लगा है। खरोंच वगैरह से बचाने के लिए इसमें 2.5D गरिला ग्लास कोटिंग लगाई गई है। इसकी पिक्सल डेन्सिटी 294ppi है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 2.1 पर रन करता है। इसमें 1.7 GHz का ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर लगा है। यह अड्रीनो 405 जीपीयू से भी लैस है। इसमें 3GB LPDDR3 रैम है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है। इसकी पूरी बॉडी ऐल्यूमीनियम की है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.25mm है। 

इस स्मार्टफोन में 13 MP का रियर कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर है। एलईडी फ्लैश सिंगल है। इसका फ्रंट कैमरा 8 MP है। इसमें f/2.0 अपर्चर है। यह ब्यूटिफाई 3.0 और 8 लाइव कलर फिल्टर्स जैसे कई सॉफ्टवेयर फीचर्स से लैस है। कम लाइट होने पर इसका डिस्प्ले डबल हो जाता है, ताकि फ्लैश जैसे काम कर सके। इसमें 2500 mAh की लीथियम आयन बैटरी लगी है। यूरोप में यह 229 यूरो (करीब 16,800 रुपए) में लॉन्च हुआ है। भारत में ओपो 28 जनवरी को F1 को लांच करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static