सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को लेकर सामने आई अहम जानकारी

7/14/2016 12:34:52 PM

जालंधर : अगर आप भी सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। दक्षिण कोरिया कम्पनी नोट 7 को एक इवैंट के दौरान 2 अगस्त को लांच करेगी। वैसे तो नोट 5 के बाद नोट 6 लांच होना चाहिए लेकिन कम्पनी नोट 6 की जगह नोट 7 को लांच करेगी।

सैमसंग के गैलेक्सी नोट 6 की जगह नोट 7 नाम इसलिए रखा है क्योंकि गैलेक्सी नोट 7 कम्पनी के गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के साथ सामंजस्य बिठाता है। नोट 7 से लोगों को सैमसंग की लेटैस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजी को लेकर कोई भ्रम भी नहीं होगा। नोट 7 का लांच इवेंट न्यूयॉर्क, रियो डी जिनेरियो और लंदन में होगा। इसके अलावा news.samsung.com/global/ पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी हो सकती है।

गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स -
फिलहाल नोट 7 के फीचर्स के बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक नोट 7 में पहले से बेहतरीन एस पेन, बड़ी स्क्रीन, आईरिस स्कैनर व डुअल एज डिस्प्ले हो सकती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static