सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में हो सकता है आईरिस स्कैनर

7/12/2016 1:38:34 PM

जालंधर : सैमसंग का लेटैस्ट फ्लैगशिप नोट डिवाइस अगस्त में लांच हो सकता है लेकिन इसकी तस्वीरें और जानकारी पहले से ही लीक हो गई हैं। गैलेक्सी नोट 7 की नई लीक हुई फोटो में फ्रंट पेनल पर लगे सैंसरों में आईरिस सैंसर होने की बात सामने आई है।

होम बटन में बदलाव के साथ-साथ डुअल एज डिस्प्ले में प्रत्येक माॅडल में उपलब्ध होगी। फोन के दाईं तरफ पावर बटन और बाईं तरफ वाल्यूम बटन होगा। जहां तक फीचर्स की बात है तो इसमें एक्सीनाॅस 8893 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम और 64, 128 और 256 जीबी तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन की डिस्प्ले क्यू.एच.डी. रेजोल्यूशन के साथ आएगी। नोट 7 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरे के अलावा 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3,600 एमएएट की बैटरी होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static