वीवो ने एक दिन में बेचे इस स्मार्टफोन के 2.50 लाख हैंडसैट्स
7/11/2016 1:45:14 PM

जालंधर : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है कि अपने एक्स7 स्मार्टफोन के एक दिन में 2 लाख 50 हजार से ज्यादा हैंडसैट्स को बेचे हैं। यह संख्या आॅनलाइन और आॅफलाइन सेल की है। इस फोन के लिए पांच दिनों में एक मिलियन से ज्यादा रजिस्ट्रेशन्स हुई थी और चाइना में इसकी कीमत 2,498 चीनी युआन (लगभग 25,000 रुपए ) रखी गई है।
वीवो एक्स7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट लगा है और फोन में 5.2 इंच की फुल एच.डी. डिस्प्ले लगी है। हैंडसैट में 4 जी.बी. रैम और 64 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 13 एम.पी. का और 16 एम.पी. का कैमरा लगा है।