28 जनवरी को भारत में लांच हो सकता है Oppo F1
1/14/2016 10:29:59 AM

जालंधरः चाइना की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो इस माह के अंत में ओपो भारत में एक इवेंट का अयोजन कर रहा है और आशा है कि इस दिन कंपनी Oppo F1 पेश कर सकती है। इस फोन को कंपनी ने आज वियतनाम में प्री-आॅर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया है जहां इसकी कीमत वीएनडी 6,490,000 (लगभग 19,300 रुपए) है।
Oppo F1 को कंपनी ने हाल ही में लाॅस वैगास में हुए CES 2016 के दौरान प्रदर्शित किया था। जिसमें कंपनी का फोकस Oppo F1 के कैमरे पर था। ओपो एफ1 में 2.0 लैंस के साथ 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि एप्पल के IPhone 6 Sके समान है। इसके माध्यम से कम रोशनी में भी शानदार फोटो क्लिक की जा सकती है। वहीं फोन में सिंगल एलईडी के साथ 13MP का रीयर कैमरा उपलब्ध है। फोन में 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है।
Oppo F1 में 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर उपलब्ध है। फोन में डुअल सिम के साथ 4G एलटीई सपोर्ट मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000MAh की बैटरी है।