अगले आईफोन में होगा इंटल का चिपसेट : रिपोर्ट
6/13/2016 11:39:15 AM
जालंधर : तकनीकी क्षेत्र की नामी कम्पनी एप्पल के अगले आईफोन में क्वालकाॅम के चिपसेट की जगह इंटेल द्वारा बनाए गए चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि यह बदलाव सभी आईफोन्स में नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा मॉडल्स में होगा।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया है कि अमरीका में AT&t नेटवर्क पर बेचे जाने वाले आईफोन में इंटेल की चिपसेट का प्रयोग होगा। चीन में बेचे जाने वाले आईफोन क्वालकॉम चिपसेट के साथ आएंगे।
इसके अलावा अमरीका में भी अन्य नैटवर्क वाहक वेरीज़ॉन नेटवर्क द्वारा बेचे जाने वाले आईफोन्स में भी क्वालकॉम की चिप देखने को मिलेगी। फिलहाल यह सिर्फ एक रिपोर्ट है जिस पर दोनों कम्पनियों (एप्पल और इंटेल) द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

