लांच हुआ दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
1/13/2016 5:50:28 PM

नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड ने घरेलू फैबलेट बाजार में सेंध लगाने के लिए आज 7499 रुपए का फैंटाबुलेट कैनवस लांच किया। मद्देनजर 6.8 इंच स्क्रीन वाला दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन कैनवस फैबलेट लांच किया जिसकी कीमत 7499 रुपए है।
कंपनी ने आज जारी बयान में दावा किया कि 6.8 इंच स्क्रीन के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है। उसने कहा कि 1280 गुणा 780 पिक्सल वाले इस फोन में डीटीएस तकनीक का डुअल स्पीकर लगा हुआ है। इसमें 1.3 गीगाहटर्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1 GB वाला डीडीआर3 रैम, 16 GB रोम, 8 MP रियर कैमरा एवं दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित इस फोन में 3000mAh की बैटरी के अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि भी दिये गये हैं।
कंपनी के सह-संस्थापक विकास जैन ने इस मौके पर कहा, ‘‘हमने कैनवस रेंज की लांचिंगग से फैबलेट बाजार को तेजी दी है। यह रेंज उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हुई है। कैनवस फैंटाबुलेट की लांचिंग के साथ हम फिर एक नई श्रेणी की शुरुआत कर रहे हैं और यह लोगों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के तरीके को बदल देगा। यह लांच भी ऐसे समय में हुआ है जब मोबाइल इंटरनेट की पहुंच लगातार बढ़ रही है तथा बाजार में वीडियो को बेहतर सपोर्ट करने वाले बड़े स्क्रीन के स्मार्टफोनों की माँग बढ़ रही है।’’