13 जून को भारत में लांच होगा लेनोवो का यह नया स्मार्टफोन, जानें नाम व फीचर्स

6/11/2016 11:36:04 AM

जालंधर : लेनोवो 13 जून को एक इवेंट करने वाली है जिसमें कम्पनी अपना नया स्मार्टफोन वाइब के5 लांच करने वाली है। लेनोवो ने वाइब के5 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था और इसकी कीमत 129 डाॅलर (लगभग 8,600 रुपए) रखी गई थी। वाइब के5 एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप वर्जन पर चलने वाला स्मार्टफोन है।

लेनोवो वाइब के5 के फीचर्स :-

- 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले
- डुअल सिम सपोर्ट
- 1.4GHz आॅक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसैसर
- 2 जीबी रैम
- 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 5 एमपी फ्रंट कैमरा
- 4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि
- 2,750 एमएएच बैटरी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static