लेनोवो ने लांच किया 5 इंच डिस्प्ले वाला नया स्मार्टफोन
5/17/2016 12:08:31 PM
जालंधर : लेनोवो ने वाइब सीरीज का नया स्मार्टफोन वाइब सी को लांच करने की तैयारी में है। फिलहाल यह स्मार्टफोन क्रोएशिया में थर्ड पार्टी आॅनलाइन रिटेलर के पास उपलब्ध है जिसकी क्रोएशियाई की करंसी के हिसाब से कीमत 698 (लगभग 7,000 रुपए) बनती है। लेनोवो ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
लेनोवो वाइब सी में 5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और क्वार्ड कोर प्रोसैसर दिया गया है। वाइब सी में 8जीबी इंबिल्ट स्टोरेज और 1जीबी रैम दी गई है। हैडसेट में 32जीबी की एसडी कार्ड स्टोरेज दी गई है। एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित वाइब सी स्मार्टफोन में सिंगल माइक्रो-सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 2,300 एमएएच बैटरी है।
वाइब सी में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी एलटीई सपोर्ट, 3जी, जीपीआरएस, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी कनैक्टिविटी आॅप्शन्स दिए गए हैं।

