आईफोन 7 में होगा बड़ा बदलाव, एक साथ चला सकेंगे दो सिम कार्ड

6/19/2016 12:42:32 PM

जालंधर : आईफोन 7 में 3.5 एमएम हैडफोन जैक नहीं होगा और यूजर आॅडियो के लिए लाइटिंग पोर्ट व ब्लूटूथ का प्रयोग करेंगे लेकिन लीकस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा होगा नहीं। चाइना स्थित Ganzhou (स्मार्टफोन रिपेयर शाॅप) ने आईफोन 7 की फोटोज पोस्ट की हैं।

शेयर की गई फोटो में नए आईफोन में डुअल सिम होने की बात सामने आई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आईफोन में डुअल सिम होने की बात की गई हो। दूसरी तरफ Rock Fix ने कुछ स्क्रीन पैनल्स (दो साइज), सैनडिस्क की मैमोरी चिप (256 जीबी की स्टोरेज) के बारे में जानकारी दी है।।

इसके अलावा यह भी कहा गया है कि एंटिना डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।  आईफोन 7 में डुअल कैमरा सैटअपट एक बार फिर से रिपोर्ट में देखने को मिला है। फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है और यह सिर्फ एक रिपोर्ट ही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static