एप्पल ने माना: iPhone 6s, 6s Plus में है यह बड़ी समस्या

1/19/2016 1:21:38 PM

जालंधर: अगर आपके आईफोन की बैटरी भी सही बैटरी स्तर नहीं दिखाती तो आप अकेले नहीं हो जो इस समस्या का सामना कर रहे हो। एप्पल ने एक बग का पता लगाया जो कि आईफोन 6s और आईफोन 6s Plus में बैटरी परसेंटेज को रियल टाईम में न दिखा कर स्टक कर देता है। 

कई iPhone 6s और आईफोन 6s Plus यूज करन वालों ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी, कि उन के फोन की बैटरी परसंटेज 87% पर स्टक हो जाती है। ज़्यादातर नहीं परन्तु कई बार लोगों को इस तरह की समस्या आ रही है।

एप्पल ने अपने स्पोर्ट डॉक्यूमेंट में बताया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द पता लगा कर इस को ठीक कर दिया जाएगा। इस को अब तक ठीक करने के लिए फोन को रीस्टार्ट कर कर देखने और साथ ही फोन की घड़ी के टाईम को आटोमैटिक पर रखने के लिए कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static