हुवावे ने लांच किया नया स्मार्टफोन जी9, कमाल के हैं फीचर्स

7/15/2016 5:24:03 PM

जालंधर : हुवावे ने मैमंग 5 (Maimang 5) स्मार्टफोन को लांच किया है। फिलहाल इसे चाइना में लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन को अन्य देशों में हुवावे जी9 के नाम से लांच किया जाएगा। यह स्मार्टफोन कम्पनी के मैमंग 4 स्मार्टफोन का नया वर्जन है जिसे हुवावे जी8 नाम से भी जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि हुवावे ने चाइना में जी9 लाइट को लांच किया है।

हुवावे जी9 2 वेरिएंट्स में आता है और दोनों में डुअल सिम आॅप्शन मिलता है। एक वेरिएंट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलती है और दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा हुवावे जी9 के फीचर्स इस प्रकार हैं -
5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले
आॅक्टा कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर
128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो ओएस के साथ ईएमयूआई 4.1
16 एमपी रियर कैमरा, 8 एमपी फ्रंट कैमरा
3340 एमएएच की बैटरी
4जी, एलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static