डाटाविंड ने लांच किए दो सस्ते स्मार्टफोन

1/20/2016 9:19:17 AM

नई दिल्लीः किफायती टैबलेट एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने आज दो नये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की जिनकी कीमत 2499 रुपए और 3999 रुपए है।  

कंपनी ने यहां बताया कि पीएस PS 2G4X और PS 3G4Z को भारतीय बाजार में पेश किया जा रहा है। उसने कहा कि इन दोनों फोन पर रिलायंस कम्युनिकेशंस और टेलीनॉर के प्रीपेड कनेक्शन पर एक वर्ष अनलिमिटेड इंटरनेट उपयोग करने की सुविधा मिलेगी।  

उसने कहा कि PS 2G4X का स्क्रीन 3.5 इंच का है और यह डुअल सिम, डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन है। PS 3G4Z का स्क्रीन चार इंच का है। यह भी डुअल सिम तथा डुअल कैमरा वाला फोन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static