28 जनवरी को भारत में लांच होगा ब्लैकबेरी का खास स्मार्टफोन
1/18/2016 9:48:38 PM
नई दिल्ली : कनाडा की मोबाइल हैंडसेट कम्पनी ब्लैकबेरी अपना पहला एंड्राॅयड आधारित स्मार्टफोन ‘प्रिव’ 28 जनवरी को भारत में पेश करेगी। इस स्मार्टफोन के साथ लैकबेरी एंड्राॅयड आधारित स्मार्टफोन के खंड में उतरेगी।
कम्पनी बाजार में अपनी पकड़ को फिर से मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठा रही है। कम्पनी ने संकेत दिया था कि वह इस साल एक और एंड्राॅयड आधारित स्मार्टफोन पेश कर सकती है। प्राइव में 3 जीबी रैम व 32 जीबी दी मैमोरी है। 4जी आधारित इस फोन में 18एमपी का कैमरा है।

