ब्लैकबेरी जल्द लांच करेगा 3 नए एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स, जानें नाम और स्पेसीफिकेशन्स

7/11/2016 12:44:07 PM

जालंधर : आपको ब्लैकबेरी के पहले एंड्राॅयड स्मार्टफोन के बारे में तो पता ही होगा जिसका नाम प्रिव है लेकिन बिक्री के मामले में यह फोन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। अब रिपोर्ट है कि कम्पनी एंड्राॅयड ओ.एस. पर चलने वाले 3 नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारेगी। ये तीनों स्मार्टफोन्स अलग-अलग कीमतों और हार्डवेयर स्पेसीफिकेशन्स के साथ आएंगे।

ब्लैकबेरी इन तीनों फोन्स को मोबाइलबीट 2016 कांफ्रैंट में पेश करेगा जो 12 और 13 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को के द विलेज में होगी। Neon, Argon, और Mercury नाम से इन तीनों फोन्स को एक-एक करके बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

Neon के फीचर्स -
बिना फिजिकल की-बोर्ड के 5.2 इंच की टच स्क्रीन
स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट
3 जी.बी. रैम, 16 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज
13 एम.पी. फ्रंट और 8 एम.पी. रियर कैमरा
2,610 एम.ए.एच. की बैटरी के साथ क्विकचार्ज 2.0 सपोर्ट
अगस्त में हो सकता है उपलब्ध

Argon के फीचर्स :-
5.5 इंच की क्यू.एच.डी. डिस्प्ले
स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट
4 जी.बी. रैम, 32 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज
21 एम.पी. रियर कैमरा और 8 एम.पी. फ्रंट शूटर
3,000 एम.ए.एच. की बैटरी और क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट
यू.एस.बी. टाइप सी पोर्ट
अक्टूबर में हो सकता है लांच

Mercury के फीचर्स :-
4.5 इंच की एच.डी. रेजोल्यूशन स्क्रीन
स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट
3 जी.बी. रैम, 32 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज
18 एम.पी. मुख्य कैमरा और 8 एमपी फ्रंट कैमरा
3,400 एम.ए.एच. की बैटरी के साथ क्विकचार्ज 3.0 सपोर्ट
2017 की पहली तिमाही में हो सकता है लांच

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static