बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुआ इंटेक्स एक्वा एयर 2

1/18/2016 4:39:48 PM

जालंधरः मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्स ने बजट स्मार्टफोन मार्कीट में धमाका करते हुए 4जी स्मार्टफोन क्लाउड 4जी स्मार्ट लांच किया था जिसकी कीमत 4,999 रुपए है। फिलहाल कंपनी द्वारा बाजार में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इंटेक्स एक्वा एयर 2 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो फोन में 5-इंच का टीएफटी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है जो खरोंच से बचाता है। एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर आधारित इंटेक्स एक्वा एयर 2 को 1.2गीगाहट्र्ज डुअल कोर मीडियाटेक एमटी6572डब्लयू प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा एयर 2 में एलईडी फ्लैश के साथ 2MP रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं 0.3MP फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस दिए गए हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए 2,300MAh की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार 3जी नेटवर्क पर 4 घंटे का टाॅकटाइम और 2जी नेटवर्क पर 6 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static