कल लांच होगा ZTE Axon M फोल्डेबल स्मार्टफोन

1/19/2018 12:12:26 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE कल अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Axon M को चीन में लांच कर सकती है। फोल्डेबल स्मार्टफोन ZTE Axon M पहले से ही MyZTE.com और JD.com के माध्यम से पहले से ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है। वहीं, जो कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है, वह चीन ऑफलाइन मार्केट में टेलीकॉम स्टोर्स के माध्यम से भी डिवाइस को खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 725 डॉलर है।
 
 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है।इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसैसर दिया गया है। साथ ही Axon M में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज के लिए दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें  20-मेगापिक्सल का f/1.8 कैमरा दिया गया है, जो कि दोनों फ्रंट और रियर कैमरा का काम करता है। इसके साथ ही इस फोन में ऑडिया जैक भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,180एमएएच की बैटरी दी गई है।   
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static