आज 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शाओमी Redmi 5A
1/18/2018 11:12:04 AM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी आज अपने Redmi 5A स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने शाओमी Redmi 5A स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर्स भी पेश किए है। अगर आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते है, तो आपको एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
वहीं, अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं, तो आपको 1,000 रुपए का कैशबैक ऑफर किया जाएगा। इसके लिए आपको लगातार 13 बार 199 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। वहीं, यह कैशबैक 10 वाउचर के तौर पर दिया जाएगा, जिसमें हर बार 100 रुपए होंगे। कस्टमर्स इस वाउचर का इस्तेमाल 309 रुपए या 201 रुपए और इससे ज्यादा के रिचार्ज पर कर सकते है।