UD इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की खूबी के साथ पेश हुअा वीवो X20 प्लस
1/22/2018 4:07:49 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन वीवो X20 प्लस को आधिकारिक रुप से चीन में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की खूबी के साथ पेश किया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3998 युआन यानी लगभग 39,918 रुपए तक हो सकती है।
बता दें कि वीवो X20 प्लस UD सिनेप्टिक्स क्लियर ID 9500 इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अाता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 2.2GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी तक इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसमें 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर, OIS के साथ और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वही फ्रंट के लिए इसमें केवल12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई, GPS, USB टाइप-C पोर्ट और डुअल सिम की सुविधा आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।