VISA मिलने में हो रही है परेशानी, तो डाउनलोड करे ये एप्प

1/23/2018 11:36:04 AM

जालंधरः UAE ने भारत के लोगो के लिए एक नया स्मार्टफोन एप्प लांच किया है। यह एप्प UAE में जाने वाले भारतीयों को वीजा के लिए होने वाली परेशानियों से बचाना है। बता दें कि यह एप्प अग्रेजी औऱ हिन्दी भाषा में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इस एप्प को जल्द ही मलयालम और केरल में पेश किया जाएगा। क्योंकि वहां भारी संख्या में लोग वीजा के लिए अप्लाई करते हैं।

 

जानकारी के लिए बता दें कि इस एप्प से जारी प्रक्रियाएं फोन से पूरी होगी जो पहले UAE में होती थीं। इस एप्प को अाप गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल ऐस स्टोर से UAE MOFAIC से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस वीजा एप्प से अापको गाइडलाइंस, यात्रा डायरेक्शन व मेडिकल चेकअप की प्रक्रिया अादि के बारें में पता लगेगा। बता दें कि भारत में UAE के तीन वीजा सेंटर्स नई दिल्ली, मुंबई और तिरुवनंनतपुरम में हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static