आपके स्टाइल को चार चांद लगा देंगे ये लग्जरी पैन
1/22/2018 8:00:24 PM

जालंधर - आपके स्टाइल को निखारने के लिए जर्मन की पैन कम्पनी लैमी ने ऐसे नए पैनों को पेश किया है जो आपके स्टाइल को चार चांद लगा देंगे। एल्यूमीनियम बॉडी से बनाए गए ये पैन लिखते समय लेखक को बेहतरीन ग्रिप देंगे जिससे लिखने का बेहतर अनुभव मिलेगा।
इस पैन को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि यह लिखते समय यूजर को लग्जरी अनुभव देगा। इसे तीन ऑप्शन्स फाउंटेन पैन, बालप्वाइंट रोलरबाल पैन में उपलब्ध किया जाएगा।
इसके अलावा कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर युवाओं के लिए बनाया गया है और इससे लिखते समय काफी लेखक को कम्फर्ट का अहसास होगा। इस पैन को फंक्शनल डिजाइन व बेहतरीन मटीरियल जैसे गोल्ड, प्लैटिनम व टाइटेनियम से बनाया गया है। बता दें कि इस खास तरह के पैन को रोज गोल्ड कलर में भी उपलब्ध किया जाएगा।