स्नैपड्रैगन 845 के साथ जल्द ही पेश होगा सोनी Xperia XZ Pro स्मार्टफोन

1/16/2018 4:42:11 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ Pro को लांच कर सकती है। माना जा रहा है कि सोनी Xperia XZ Pro स्मार्टफोन की कीमत 6,000 युआन (लगभग 59,550 रुपए) हो सकती है। रिपोर्ट का दावा है कि अपकमिंग सोनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Xperia XZ Pro के नाम के पेश किया जाएगा। 


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमेें 5.7-इंच का OLED डिसप्ले के साथ 4K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर पर आधारित होगा। इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जो कि 8-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल सेंसर वाला हो सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,420एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static