5.7 स्क्रीन और 6जीबी रैम के साथ जल्द लांच होगा सोनी का नया स्मार्टफोन

1/18/2018 9:16:24 AM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia XZ Pro के नाम से लांच कर सकती है। माना जा रहा है कि सोनी Xperia XZ Pro स्मार्टफोन की कीमत 6,000 युआन (लगभग 59,550 रुपए) हो सकती है। बता दें कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2018 अगले महीने बार्सिलोना में आयोजित होगा। 

 

सोनी Xperia XZ Pro के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
रियर कैमरा  8MP, 12MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3,420mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 Oreo
कनैक्टिविटी  वाई-फाई , ब्लूटुथ और GPS


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static