Samsung के Galaxy Note 8 का ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन वेरियंट हुअा लांच

1/17/2018 12:27:25 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy Note 8 का ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन वेरियंट लांच कर दिया है। बता दें कि इस नए वेरियंट में सभी स्पेसिफिकेशन ओरिजिनल गैलेक्सी नोट 8 वाले ही हैं। हालांकि इसमें एक चमकदार व्हाइट रियर ग्लास है और बाहर की तरफ गोल्ड ओलंपिक रिंग और बटन हैं। यह रिंग एक रॉक गोल्डन फिनिश रिम के साथ आने वाली ओलंपिक टॉर्च से प्रेरित है। एस पेन पर भी थोड़ा सी गोल्डन फिनिश है जो लिमिटेड एडिशन गैलेक्सी नोट 8 के साथ आती है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच क्वाडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2960 पिक्सल्स है। इसमें एक्सीनॉस 8895 प्रोसैसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। 


  
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसेक पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static