सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन में हो सकती है यह नई तकनीक

1/19/2018 6:16:18 PM

जालंधर- कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग से संबंधित एक नई खबर सामने अाई है, जिससे पता चला है कि कंपनी एक नई तकनीक पर कार्य कर रही है जिसमें कॉम्पेक्ट फॉर्म में 18:9 एक्सपेक्ट रेशियो के साथ डिसप्ले उपलब्ध हो सकता है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि सैमसंग द्वारा आगामी स्मार्टफोन के लिए पेटेंट रिलीज किया है जिसमें इसके कुछ फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है।

PunjabKesari

पेटेंट से एक डिवाइस सामने आया है जहां कैमरा, proximity और ambient light सेंसर सहित सब कुछ स्क्रीन से नीचे ले जाया गया है।बताया गया है कि ‘एक प्रारंभिक पेटेंट (सैमसंग, एप्पल, एलजी और अन्य द्वारा संदर्भित) एक पारदर्शी OLED का उपयोग करने का सुझाव देते हैं। जिसमें उच्च रिफ्रेश रेट के साथ, डिवाइस स्क्रीन को झुका सकता है और बंद कर देता है और कैमरे को निष्क्रिय अवधि के दौरान देखने की इजाजत देता है।’

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं होगा कि पूरी तरह से बेजेल-लैस स्मार्टफोन का प्रयास किया गया। जिसमें Mi MIX में भी कैमरे को फ्रंट से नहीं हटाया गया बल्कि इसे एक कोने में नीचे स्थित कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static