मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हुअा ऑनर 9 लाइट, कल होगी अगली सेल
1/22/2018 5:15:26 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर ने कुछ समय पहले ही भारत में अपने ऑनर 9 लाइट को लांच किया था। जिसके बाद ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए 21 जनवरी यानी कल अाधी रात बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा था। बता दें कि यह स्मार्टफोन अपनी पहली फ्लैश सेल के दौरान केवल 6 मिनट में ही 'आउट ऑफ स्टॉक' हो गया। जिसके बाद कंपनी ने बीते दिन ही इसकी दूसरी फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे आयोजित की, जिसमें भी केवल 3 मिनट में ही ये स्मार्टफोन दोबारा 'आउट ऑफ स्टॉक' हो गया। ऑनर के अनुसार इसके इसके 150 यूनिट्स की प्रति सेकेंड्स के हिसाब से बिक्री हुई है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन की अगली सेल 23 जनवरी यानी कल दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। ऑनर ने भारत में इसे दो वेरियंट्स के साथ लांच किया है जिसमें एक वेरियंट 3GB रैम व 32GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाला है। वहीं इसका दूसरा वेरियंट 4GB रैम व 64GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता के साथ है। इस स्मार्टफोन का 3GB रैम वेरिएंट 10,999 रुपए की कीमत के साथ है और इसका 4GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपए की कीमत का है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसके साथ ही इसमें कंपनी का हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर है। इसके अलावा 3GB/4GB रैम व 32/64GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ दो वेरियंट्स हैं, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें चार कैमरे दिए गए है। इनमें13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दोनों ओर के कैमरा सैटअप्स में दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, ड्यूल सिम, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS, ड्यूल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।