20 जनवरी से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा ओप्पो A83 स्मार्टफोन
1/16/2018 11:40:32 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने पिछले साल अपने ओप्पो A83 स्मार्टफोन को लांच किया था। रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा था कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अब भारत में 17 जनवरी यानी कल लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। वहीं, ओप्पो A83 स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए 20 जनवरी से उपलब्ध हो जाएगा। ओप्पो ने इस बात की घोषणा अपने कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। जिसमें ट्वीट में कहा गया है कि ''नए ओप्पो A83 से पूरी तरह से चौंकने के लिए तैयार रहें।
कीमत की बात करें तो ओप्पो A83 की कीमत चीन में 1399 युआन (लगभग 13,500 रुपए) है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपए के अास पास होगी। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। इसमें 2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, USB-टाइप C, GPS, GLONASS और डुअल सिम आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।