मोटोरोला स्पेयर प्लस 2-इन-1 ब्लूटुथ स्पीकर और हैडफोन्स भारत में लांच

1/19/2018 5:12:04 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने स्पेयर प्लस 2-इन-1 ब्लूटूथ स्पीकर ओवर-ईयर हैडफोन्स को लांच किया है। इसकी कीमत 12,999 रुपए है और यह केवल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये एक खास प्रकार का डिवाइस है जिसमें स्पीकर और हैडफोन्स दोनों की सुविधा दी गई है। 

 

कंपनी का कहना है कि ये बास पोर्टिंग के साथ है जिससे सुनने का एक्सपीरियंस डीप व रिच होता है। इसमें 40nm ओवरसाइज ड्राइव्स दिए गए है, जिससे साउंड एक्सपीरियंस बेहतर होता है।इसके अलावा यूजर्स इसमें स्पीकर व हैडफोन्स के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। यूजर्स सहज स्पीकर और हैडफोन के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। जब हैडफोन स्पीकर पर वापस आ जाते हैं, तो वे स्वचालित रूप से रिचार्जिंग शुरू कर देता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static