भारत में जल्द पेश होगा Microsoft Surface Book 2

1/18/2018 10:38:21 AM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि वो अपने सरफेस बुक 2 लैपटॉप को भारत में जल्द पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक 2 को दो साइज में पेश करेगी, जिनमें 13.5 इंच और 15.0 इंच वाले मॉडल्स शामिल होंगे। हालांकि कंपनी ने इनकी कीमत और उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसके 15.0 इंच वाले मॉडल के लिए प्री-ऑर्डर की शुरुआत आज से ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बैल्जियम, कना़डा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, न्यू जीलैंड, नॉर्वे, पॉलैंड, स्वीडन, स्विटजरलैंड और यूनाइटेड किंगडेट आदि में शुरु हो गई है।

 

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक 2 (13.5) के फीचर्स
कीमत-
97,517 रुपए

डिस्प्ले  13.5 इंच (3000 x 2000 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड-कोर i5-7300U (3.2GHz)
 क्वाड-कोर i7-8650U (4.2GHz)
रैम  8GB, 16GB
इंटर्नल  स्टोरेज  256GB, 512GB, और 1TB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  70WHr
अॉपरेटिंग सिस्टम  विंडो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एक USB टाइप C पोर्ट, दो USB 3.1, दो सरफेस कनेक्ट पोर्ट्स और SD कार्ड रीडर स्लॉट

 

 

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक 2 (15.0) के फीचर्स
कीमत-
1,62,572 रुपए

डिस्प्ले  15.0 इंच (3240 x 2160 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड-कोर i7-8650U (4.2GHz)
रैम  16GB
इंटर्नल  स्टोरेज  256GB, 512GB और 1TB
रियर कैमरा  8MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  80WHr
अॉपरेटिंग सिस्टम  विंडो
कनैक्टिविटी  वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एक USB टाइप C पोर्ट, दो USB 3.1, दो सरफेस कनेक्ट पोर्ट्स और SD कार्ड रीडर स्लॉट


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static