Meizu ने Live और Flow Bass ईयरफोन्स किए पेश

1/19/2018 3:19:25 PM

जालंधरः चीन की इलैक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Meizu ने अपने दो नए ईयरफोन Meizu Live और Meizu Flow Bass को पेश कर दिया है। यह ईयरफोन फ्रिक्यूएंसी अर्मेच्युर और मीडियम व हाइ फ्रिक्यूएंसी पर काम करता है। कीमत की बात करें तो Meizu Flow Bass को ¥599 रुपए की कीमत के साथ सेल में पेश किया जाएगा। 

 

Meizu Live ईयरफोन की बात करें तो MMCX कनेक्टर का इस्तेमाल करता है और रिप्लेकेबल ट्यूनिंग नोजल्स के साथ आता है। वहीं, यह IPX7 रेटिड कैरिएंग केस के साथ आता है। कलर अॉप्शन की बात करें तो अाप इसे सिल्वर कलर में खरीद पाएंगे। इसकी कीमत  ¥1299 है। Meizu Flow Bass ईयरफोन की बात करें तो यह Meizu Flow का ही अपग्रेडेड वर्जन है। यह तीन-यूनिट डिजाइन के साथ आता आया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static