5.3 स्क्रीन और 13 MP कैमरे के साथ लांच हुआ LG X4+ स्मार्टफोन

1/19/2018 12:32:07 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एलजी ने आज अपना नया स्मार्टफोन LG X4+ के नाम से लांच किया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 17,834 रुपए रखी है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करें तो एलजी ने X4+ स्मार्टफोन blue और lavender violet कलर वेरियंट में पेश किया है। 

 

LG X4+ स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.3 इंच (1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर
रैम  2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  2TB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ 4.2, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और GPS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static