जियो फोन का 153 रुपए वाला प्रीपेड पैक हुआ अपग्रेड, अब रोजाना मिलेगा 1GB डाटा
1/17/2018 11:22:04 AM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने जियो फोन के लिए लांच किए गए 153 रुपए वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया है। कंपनी अब इस पैक में यूजर्स को हर रोज 1जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी, रोमिंग) और 100 एसएमएस प्रतिदिन देगी। पैक की वैधता 28 दिनों की होगी।
आपको बता दें कि पहले इस पैक में यूजर्स को हर रोज 500एमबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता था। माना जा रहा है कि यह फैसला जियो फोन यूज़र को सामान्य स्मार्टफोन यूज़र के समान ही डाटा खपत करने के इरादे से लिया गया है।