लांच से पहले मोटो ई5 स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक
1/16/2018 11:17:33 AM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही अपने मोटो ई5 स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस स्मार्टफोन की कई जानकारियां सामने अाई है। बता दें कि इस बार मोटो ई सीरीज के फोन में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। लीक हुई जानकारी में गोल्डन फोन की तस्वीर सामने आई है जिसकी बॉडी मैटल की बनी है। इसके अलावा इस फोन में सभी बटन स्क्रीन पर दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इसके साथ ही डाटा व कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी, वाईफाई और ब्लूटथ शामिल हैं। म्यूजिक के लिए 3.5एमएम आॅडियो जैक पोर्ट उपलब्ध होगा जो उपर की ओर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3जीबी और 4जीबी रैम हो सकती है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 7,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये के बजट में पेश हो सकता है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन इस साल अप्रैल में लांच किया जा सकता है।