ऑनर के इस स्मार्टफोन को अब नहीं मिलेगा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट
1/16/2018 12:26:18 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी अॉनर अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज को नया ओरियो अपडेट देने की तैयारी कर रही है, जिसमें कि ऑनर 8 व ऑनर 8 प्रो स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। वहीं, अब कंपनी ने पुष्टि की है कि ऑनर 8 स्मार्टफोन को ये लेटेस्ट अपडेट नहीं मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले, जिसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 3GHz ऑक्टाकोर किरिन 950 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 32GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सैटअप की खूबी है, जिसमें 12-12 मेगापिक्सल के कैमरे f/2.2 अपर्चर,लेजर ऑटोफोकस और ड्यूल टोन वाली ड्यूल LED फ्लैश की सुविधा है। वहीं फ्रंट में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। कनैक्टिविटी के लिए USB टाइप C पोर्ट, हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई(a/b/g/n/ac) , ब्लूटूथ 4.2, GPS और NFC की सुविधा है।