जल्द ही अपडेट के जरिए Honor View 10 में शामिल होगा फेस अनलॉक फीचर
1/18/2018 10:26:00 PM

जालंधर- हाल ही में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'ऑनर व्यू 10' को लांच किया है। वहीं अब कंपनी ने घोषणा की है कि HOTA के जरिए अपडेट जारी करेगी जिससे स्मार्टफओन में फेस अनलॉक फीचर शामिल हो जाएगा। बताया जा रहा है कि यह अपडेट 24 जनवरी 2018 से सभी व्यू 10 यूजर्स को मिलने लगेंगी।
एेसे करें अपडेट
अपडेट करने के लिए यूजर को डिवाइस की सैटिंग्स > सिस्टम > सिस्टम अपडेट तक जाना होगा। इसके बाद यूजर को इस अपडेट को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।
फेस अनलॉक फीचर
फेस अनलॉक फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को डिवाइस की सैटिंग में फेस रिकग्नीशन फीचर तक जाना होगा और फिर फ्रंट कैमरा में देखना होगा। फेशियल अनलॉक की मदद से यूजर्स फोन को केवल चेहरे से ही आसानी से अनलॉक कर सकते हैं। बता दें कि फेस अनलॉक फीचर तब काम नहीं करेगा यदि यूजर की आंखें बंद हो जाती है।