Acer Iconia One 8 (2018) टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक

1/23/2018 3:38:08 PM

जालंधरः ताइवान की इलैक्ट्रॉनिक कंपनी एसर मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2018 में नए एंड्रॉयड टैबलेट्स को इस इवेंट के दौरान पेश कर सकती है। कंपनी द्वारा पेश कि जाने वाले टैबलेट को Iconia सीरीज के अंदर पेश किया जा सकता है। Iconia सीरीज के अंदर One 8 (2018) को MWC 2018 में पेश किया जा सकता है। इस टैबलेट को FCC (Federal Communications Commission) पर लिस्ट देखा गया है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस टैबलेट में 8इंच की डिस्प्ले,  रेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल हो सकता है। इसके अलावा इसमें 1.3GHz क्वार्ड-कोर मीडियाटेक MT6781A प्रोसैसर हो सकता है। इस टैबलेट में 1जीबी रैम औक 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज से लैस होगा। कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस टैबलेट में 4,500एमएएच की बैटरी होगी। 

 

कनैक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल होंगे। उम्मीद की जा रही है कंपनी इसे 150 डॉलर से ज्यादा की कीमत में पेश कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static