आसूस ने भारत में लांच किए ROG सीरीज के गेमिंग लैपटाॅप्स और डैस्कटाॅप्स

4/22/2016 1:04:12 PM

जालंधर : आसूस ने पिछले महीने विंडोज 10 पर चलने वाले फ्लैगशिप लैपटाॅप को लांच किया था और अब कम्पनी ने ROG (रिपब्लिक ऑफ गोमर्स) सीरीज के 4 नए लैपटाप्स और 2 डैस्कटाॅप पीसी लांच किए हैं। लांच किए गए लैपटाॅप्स के नाम ROG G752VY, ROG GL552VW, ROG G551VW और ROG G501VW है जिनकी कीमत 1,79,990 रुपए 82,490 रुपए, 1,00,490 रुपए, 95,490 रुपए है। पीसी लाइनअप की बात करें तो ROG G20CB और ROG GT51 को लांच किया गया है। इनकी कीमत 1,22,990 रुपए और 3,25,900 रुपए है।

Asus ROG G752VY - ताइवानी कम्पनी ने आरमोर टाइटेनियम एंड प्लाज्मा कॉपर कलर फिनिश के साथ बेहतरीन डिजाइन पेश किया है। विंडोज 10 पर चलने वाले इस डिवाइस में 6वीं पीढ़ी का इंटेल स्काइलेक कोर आई7 प्रोसैसर और 64 जीबी रैम दी गई है। इसमें नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स 980एम जीपीयू भी लगा है। इसमें 17.3 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले लगी है। 2टीबी तक की एचडीडी ड्राइव के साथ इसमें एचडी वैबकैम और 6000mAh बैटरी सैल लगे है।

Asus ROG G501VW - 15 इंच की यूएचडी (3840x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी स्काइलेक कोर आई7 प्रोसैसर दिया गया है लेकिन इसमें 16 जीबी डीडीआर4 रैम, 1 टीबी एचडीडी, और नविदिया जीटीएक्स960एम जीपीयू दिया गया है। यह 20.6 एमएम मोटा और 2.06 किलोग्राम वजनी है। इसमें कम्पनी की सोनिकमास्टर और आरओजी आॅडियोविजर्ड टैक्नोलॉजी भी दी गई है।

Asus ROG G551VW - यह एक ओर हाई परफार्मैंस वाला गेमिंग लैपटाॅप है जो बिना आवाज वाले कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। विंडोज 10 पर चलने वाले इस डिवाइस के फीचर्स ROG G501VW के मिलते हैं। इसमें 2 टीबी एचडीडी दी गई है चिपसेट इंटेल का लगा है।

Asus ROG GL552VW - विंडोज 10 पर चलने वाले इस लैपटाॅप में 15.6 इंच की फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले लगी है। इसमें ROG G501VW जैसा चिपसेट, 32 जीबी एसडीरैम और नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स 960एम जीपीयू लगा है। 128 जीबी एसएसडी के अलावा इसमें 1 टीबी एचडीडी ड्राइव भी लगी है।

Asus ROG GT51 - इस डैस्कटाॅप पीसी में इंटेल स्काइलेक कोर आई7 6700के प्रोसैसर और नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स टाइटैक्स एक्स ग्राफिक्स कार्ड लगा है। इसमें यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनैक्टर भी लगा है।

Asus ROG G20CB - यह एक कंसोल साइज वाला गेमिंग डैस्कटाॅप है जिसमें 2.5 इंच 3.5 इंच के एसएसडी और एचडीडी लगे हैं। यह गेमिंग डैस्कटाॅप एम.2 पीसीआईई जेन 3x4 एसएसडी, नविदिया जीटीएक्स 980 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा इसमें नेटवर्क ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए गेमफर्स्ट 3 साॅफ्टवेयर भी दिया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static