अगर आपके पास भी है आईफोन तो जल्द करें अपडेट, यह है कारण
8/26/2016 1:32:32 PM

जालंधर : एक मालवेयर के चलते एप्पल ने ''इम्पोर्टेन्ट सिक्योरिटी अपडेट'' पेश किया है और अगर आपने अपने आईफोन को अपडेट नहीं किया है तो आप इसे जल्द से जल्द अपडेट कर लें। यह मालवेयर टैक्स्ट मैसेज, ई-मेल आदि को पढ़ सकता है और काॅल रिकार्ड (व्हाट्सएप और वाइबर काॅल्स) कर सकता है। इसके साथ ही लोकेशन और आपके फोन के कैमरा और माइक्रोफोन को एक्टिवेट कर सकता है। इसलिए अपने आईफोन को 9.3.5 पर अपडेट कर लें।
अगर यह मालवेयर आपके आईफोन में आ गया तो हैकर के पास आपके फोन का सारा कंट्रोल होगा। इसका नाम Trident है और मोबाइल सिक्योरिटी फर्म Lookout ने इसके बारे में जानकारी दी है। आई.ओ.एस. 9 में यह एप्पल के सिक्योर प्लेटफार्म को ब्रैक कर सकता है। यूनिवर्सिटी आॅफ टोरंटो सिटीजन लैब के मुताबिक Trident एक स्पाइवेयर प्रोडक्ट है जिसे ईजराइल आधारित साइबर वार कम्पनी एन.एस.ओ. ग्रुप द्वारा बनाया गया है।
आईफोन को अपडेट करने के लिए फोन की सैटिंग्स > जनरल > अबाऊट > वर्जन में जाकर आई.ओ.एस. वर्जन को चैक करें और नए वर्जन को अपेडट कर लें।