नए आईफोन्स में होगी ऐसी टैक्नोलाॅजी जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा
5/5/2016 12:47:23 PM

जालंधर : नए आईफोन में कैसे फीचर्स होंगे इस बारे में शायद कोई नहीं जानता लेकिन एप्पल के सीईओ के मुताबिक अगले आईफोन में ऐसी इनोवेशन होगी जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होगा कि इसकी जरूरत हैं।
टिम कुक ने सीएनबीसी के Jim Cramer को बताया कि हमने नए आईफोन्स में ग्रेट इनोवेशन की है जिससे आईफोन यूजर और अन्य लोग अपने स्मार्टफोन को नए आईफोन से अपग्रेड करना चाहेंगे। टिम कुक ने कहा कि हम ऐसी चीज देने वाले हैं जिसके बिना आप रह नहीं पाएंगे। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एप्पल के नए आईफोन्स में कोन सी इनोवेशन देखने को मिलेगी।
अफवाहों के मुताबिक आईफोन 7 में नया होम बटन डिजाइन, डुअल कैमरा लैंस, पहले से तेज प्रोसैसर और वाटरप्रुफ की सुविधा होगी।